सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में एक मजदूर युवक की लाठी से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई। घटना में एक ही परिवार के छह लोग आरोपी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस भेज दिया।
ये है पूरा मामला
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव निवासी कन्हैया पुत्र स्व. जोखन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके पुत्र बाबूलाल (45) की गांव के ही कयर पुत्र शिवधानी और उसके परिजनों ने लाठी डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी। कन्हैया ने बताया कि विसुंधरी गांव के ही कयर पुत्र शिवधानी ने अपना खेत घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी सीताराम के यहां रेहन रखा है। जिससे सीताराम उस खेत पर खेती करा रहा है।
सोमवार को सीताराम ने बाबूलाल से खेत में खाद डालने के लिए बोला। इस पर बाबूलाल खेत में खाद छिटने लगा। इसी दौरान खेत स्वामी कयर वहां पहुंचा और बाबूलाल को खेत में खाद डालने से मना किया। कयर ने सीताराम से कहा कि वह किसी और से खाद छिटवाए, लेकिन बाबूलाल से काम न कराए।
उधर, शाम को बाबूलाल अपने घर जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान अपने घर के पास सड़क पर कयर, उसकी पत्नी लक्षनी, तीन पुत्रगण सुरेश, ओमप्रकाश व गोरख, उसकी बहू व अज्ञात ने लाठी डंडा लेकर बाबूलाल पर हमला कर दिया। बाबूलाल ने भागने का प्रयास किया लेकिन भाग नहीं सका।