Lakhimpur Kheri: पेड़ पर फंदे से लटका मिला 11 साल के बालक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, हंगामा

1 Min Read
Lakhimpur Kheri: पेड़ पर फंदे से लटका मिला 11 साल के बालक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, हंगामा

लखीमपुर खीरी के निघासन थाने की झंडी चौकी क्षेत्र में ग्राम पंचायत हरसिंहपुर के मजरा जुम्मनपुरवा में बृहस्पतिवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 11 साल के बालक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी जमुना के पुत्र पप्पू के तौर पर हुई।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ महक शर्मा व कोतवाल महेश चंद्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं परिजनों ने जमीन विवाद के चलते पप्पू की हत्या किए जाने की आशंका जताई। गुस्साए परिजनों ने शव को पेड़ से उतारने से इनकार कर दिया और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए।

परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया। इसके बाद रात 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version