अलग अंदाज में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, बंदूक से निशाना लगाते हुए दिखीं, कहा- “नजर भी दुरुस्त और निशाना भी”

3 Min Read
अलग अंदाज में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, बंदूक से निशाना लगाते हुए दिखीं, कहा- “नजर भी दुरुस्त और निशाना भी”

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं। हालही में सोशल मीडिया पर उनका अलग अंदाज दिखा है। एक्स पर पोस्ट की गई तस्वीर में रोहिणी आचार्य हाथ में बंदूक पकड़कर निशाना लगाते हुए दिखी हैं। इस फोटो के कैप्शन में रोहिणी ने लिखा, “सही गलत पहचानने की नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी ..”

उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद रोहिणी ने अपने इस पोस्ट के जरिए लालू परिवार के जयचंदों पर निशाना साधा है और शायद अपने भाई तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है। हालांकि रोहिणी ने वाकई में ये पोस्ट किसको निशाने पर लेते हुए लिखा है, इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है।

बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की हार के बाद फूटा था रोहिणी का गुस्सा

रोहिणी आचार्य बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद काफी चर्चा में आई थीं और उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर भी फूटा था। एक वीडियो को एक्स पर डालते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा था, ‘जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, उनको अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए। पिता को किडनी देने वाली शादी-शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें।’

रोहिणी आचार्य ने लिखा था, ‘जरूरतमंदों  को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, फिर हरियाणवी महापुरुष करें। हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते। एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं।’

गौरतलब है कि बिहार चुनाव में हार के बाद रोहिणी आचार्य ने X पर एक भावुक पोस्ट के जरिए राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद रोहिणी और उनके भाई तेजस्वी यादव के बीच गरमागरमी की बात सामने आई थी। वहीं रोहिणी ने तेज प्रताप का समर्थन किया था।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version