अमेरिका से भारत लाया गया लॉरेंस बिश्नोई का गैंगस्टर भाई अनमोल, जानें किन मामलों में होगी पूछताछ

3 Min Read
अमेरिका से भारत लाया गया लॉरेंस बिश्नोई का गैंगस्टर भाई अनमोल, जानें किन मामलों में होगी पूछताछ

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। NIA सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर अनमोल बिश्नोई लैंड हुआ और अब एजेंसियां अलग-अलग मामलों में उससे पूछताछ करेंगी। जान लें कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भारत में कई केस दर्ज हैं। केंद्र सरकार ही ये तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी के पास पूछताछ के लिए भेजा जाए। अनमोल बिश्नोई से जुड़े 3 सबसे बड़े मामलों की बात करें तो उनमें मूसेवाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस और सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला शामिल है। देखें, भारत में हुई किन वारदातों में अनमोल बिश्नोई का नाम देश के बाहर बैठे-बैठे ही शामिल रहा है।

सलमान खान के घर पर गोलीबारी केस में है आरोपी

बता दें कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, अप्रैल 2024 में एक्टर सलमान खान के घर पर गोलीबारी से जुड़े मामले में वांटेड है। मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण को लेकर 2 प्रस्ताव भेजे थे। मुंबई पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, यह एक मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन था। मुंबई पुलिस भी अनमोल की हिरासत मांगेगी, जिससे उनके पास दर्ज मामलों में पूछताछ की जा सके।

अनमोल पर घोषित था 10 लाख का इनाम

एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। 2022 में हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। इसके अलावा, एनसीपी नेता नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें एक ईमेल मिला था जिसमें बताया गया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से “निकाल” दिया गया।

कैसे दिया था बाबा सिद्दीकी मर्डर को अंजाम?

जान लें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर, 2024 की रात को उनके बेटे जीशान के बांद्रा वाले दफ्तर के सामने मार दिया गया था। बाइक सवार बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी थी। इस हत्याकांड में अनमोल के बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े कई लोगों को अरेस्ट किया गया था।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version