बहुत जल्दी पार्टी के लिए निकल गए… शेफाली जरीवाला के पति और पिता की बॉन्डिंग पर उठे सवाल, वायरल होने लगी फोटो

3 Min Read
बहुत जल्दी पार्टी के लिए निकल गए… शेफाली जरीवाला के पति और पिता की बॉन्डिंग पर उठे सवाल, वायरल होने लगी फोटो

टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की अल्प आयु में निधन हो गया था। दिल का दौरा पड़ने से अचानक शेफाली को अस्पताल ले जाया गया और वहां उनकी मौत हो गई। मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी की तो जैसे दुनिया ही बिखर गई थी। अब मौत के कुछ ही दिन बाद पराग त्यागी ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे शेफाली के पिता के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। लेकिन शेफाली के पिता की पराग त्यागी के सीने पर किस करते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस बॉन्डिं को देख जहां कुछ लोगों ने तारीफ की है तो वहीं कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि शेफाली के जाने के बाद बहुत जल्दी पार्टी करने लगे। 

क्यों शुरू हुआ पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला शुरू हुआ पराग त्यागी की एक वीडियो से। इस वीडियो में पराग और शेफाली के पिता किसी रेस्टोरेंट में बैठे दिख रहे हैं। पराग ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शेफाली के पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और ये कहा कि शेफाली की भी तरफ से आपको शुभ जन्मदिन। इस वीडियो में शेफाली के पिता पराग त्यागी का सीना भी चूमते हैं। जिसके पीछे की वजह ये है कि पराग ने शेफाली का टैटू अपने सीने पर कराया हुआ है। पराग और शेफाली की लवस्टोरी भी काफी पॉपुलर थी और दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन शेफाली की असमय मौत ने पराग को अकेला कर दिया है। 

कुछ ने की तारीफें तो कुछ ने किया ट्रोल

पराग त्यागी के इस वीडियो पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिनमें से कुछ लोगों ने पराग त्यागी और शेफाली के सच्चे प्यार पर तारीफों की कसीदें पढ़ी हैं। वहीं कुछ लोगों ने पराग को ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि आपके जैसा पति ईश्वर सभी को दे। वहीं एक और लड़की ने लिखा कि आपको देखकर लगा है कि इस दुनिया में प्यार पर भरोसा किया जा सकता है। वहीं एक दूसरे यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘शेफाली के जाने के बाद इतने जल्दी आप लोग पार्टी करने लगे।’ बता दें कि शेफाली और पराग टीवी की दुनिया के मशहूर कपल रहे हैं और दोनों ने कई डांसिंग रियालिटी शो में भी अपनी जोड़ी का लोहा मनवाया है। अब शेफाली के जाने के बाद पराग अक्सर ही उन्हें याद करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर उसे खुलकर जाहिर करते हैं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version