लखनऊ एयरपोर्ट: इस तरह पकड़ी गई 15 करोड़ की ड्रग्स, एल्युमिनियम की परतों में छिपाकर लाई गई थी

2 Min Read
लखनऊ एयरपोर्ट: इस तरह पकड़ी गई 15 करोड़ की ड्रग्स, एल्युमिनियम की परतों में छिपाकर लाई गई थी

अमौसी एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय(डीआरआई) की टीम ने बैंकॉक से पहुंची उड़ान से 15.46 किलो हाइड्रोपोनिक ड्रग्स बरामद किया। दो यात्री इसे लेकर पहुंचे थे। ड्रग्स को एल्युमिनियम की परतों में छिपाकर लाया गया था। ड्रग्स की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हाइड्रोपोनिक ड्रग्स की तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। इस साल अभी तक तीन बड़े ड्रग्स के मामले पकड़े जा चुके हैं। इसी क्रम में डीआरआई की टीम ने बीते दस जून को अमौसी एयरपोर्ट पर छिपाकर लाई गई ड्रग्स बरामद की है। बैंकॉक की फ्लाइट से आए दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक से उड़ान भरकर लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 104 जब लैंड हुई तो उसके यात्रियों की जांच हो रही थी। दो भारतीय नागरिक संदिग्ध नजर आए।

टीम ने उन्हें अलग कर जांच शुरू की। उनके लगेज की जांच करने पर एल्युमिनियम की परतों में लिपटे वैक्यूम सील पैकेट बरामद किए गए। कुल 15.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक कैनबिस इन दोनों यात्रियों के पास से जब्त की गई। यह एक प्रकार का ड्रग्स होता है, जिसे पानी में उगाया जाता है और रेव पार्टियों में काफी इस्तेमाल होता है। ड्रग्स की कीमत करीब साढ़े पंद्रह करोड़ रुपये बताई जा रही है।

विदेशी महिलाओं से भी जब्त हुआ है ड्रग्स
इससे पूर्व अप्रैल में दुबई से आई फ्लाइट (एफजेड-443) से उतरी युगांडा की महिला यात्री अनीताह नाबाफू वामुकूता को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से लगभग 25 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई। जबकि इस मार्च महीने में थाईलैंड से आई एक अन्य विदेशी महिला के पास से भी इतनी कीमत की ही हाइड्रोपोनिक बीड बरामद की गई थी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version