लखनऊ: बिजली चोरी पकड़ने गए दस्ते पर जानलेवा हमला, कर्मचारियों को बांधकर पीटा; जेई सहित कई को आईं चोटें

3 Min Read
लखनऊ: बिजली चोरी पकड़ने गए दस्ते पर जानलेवा हमला, कर्मचारियों को बांधकर पीटा; जेई सहित कई को आईं चो

ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के गऊघाट उपकेंद्र में आने वाली जाफरिया कॉलोनी में शनिवार को बिजली चोरी पकड़ने गए दस्ते पर मोहल्ले के लोगों ने हमला कर दिया। कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा। इससे जेई सहित कई कर्मियों को काफी चोटें आईं।

जो कर्मचारी भाग निकलने में सफल रहे, उन्होंने अफसरों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए कर्मचारियों को छुड़ाया। उधर, मोहल्ले के लोगों ने सपा पार्षद की अगुवाई में ठाकुरगंज थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और बिजलीकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी कर महिला से अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग उठाई। इससे एक घंटे तक थाने के पास अफरी-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर कुछ नामजद व कई अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

गऊघाट उपकेंद्र के एसडीओ रामू गुप्ता व जेई दुर्गेश चंद ने बताया कि जाफरिया कॉलोनी में दोपहर 3:15 बजे संविदाकर्मी सुधीर गुप्ता, नाजिस अली, राजकिशोर के साथ जांच कर रहे थे। चार-पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ते ही मोहल्ले के लोगों ने हंगामा कर सपा पार्षद गुलशन अब्बास को बुला लिया। उनके साथ आए करीब 20 समर्थकों ने गाली-गलौज करते हुए टीम को घेरकर मारपीट शुरू कर दी।

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक अवर अभियंता दुर्गेश चंद्र की तहरीर पर डब्बा, कुमैल, शबाब आलम व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तफ्तीश और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

महिला से अभद्रता का आरोप
थाने पर प्रदर्शन कर रहे जाफरिया कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि शिया कब्रिस्तान के पास आठ-दस कर्मचारी बिजली चोरी की जांच करने एक घर में घुस गए। उस वक्त घर में अकेली महिला से अभद्रता की गई। महिला ने फोन कर पति को बुलाया। पार्षद ने धन उगाही का भी आरोप लगाते हुए बताया कि रोजाना बिजलीकर्मी आते हैं और कनेक्शन में कोई न कोई खराबी बताकर पैसे वसूलते हैं। पुलिस के जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए। प्रदर्शनकारियों में सपा नेता सोमैया राना व पूजा शुक्ला शामिल थीं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version