Lucknow News: छत से गिरकर युवक की मौत, दो साल पहले छोड़कर चली गई थी पत्नी; मानसिक परेशान रहता था

1 Min Read
Lucknow News: छत से गिरकर युवक की मौत, दो साल पहले छोड़कर चली गई थी पत्नी; मानसिक परेशान रहता था

राजधानी लखनऊ में बुधवार की रात छत से गिरकर युवक की मौत हो गई। छत में टहलते समय हादसा हुआ। दो साल पहले पत्नी के छोड़कर चले जाने से परेशान रहता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। 

घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के निगोहां गांव की है। गांव निवासी अम्बरीष कुमार (40) की मौत हुई है। घरवालों ने बताया कि वह रात को छत पर टहल रहे थे। पैर फिसलने से नीचे गिर गए। उन्हें आनन-फानन सीएचसी, मोहनलालगंज ले जाया गया। वहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा-2 के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा-2 में कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।  

मानसिक रूप से परेशान रहते थे भाई राजेश ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले अम्बरीष की पत्नी, अपने बच्चों बेटी शुभी और बेटे शुभम को लेकर मायके चली गई थी। तब से वह अकेले रहते थे। पत्नी के वापस न आने पर वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। बुधवार शाम शराब पीकर घर आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष अनुज तिवारी ने बताया कि अभी तक परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version