Lucknow: रिटायर्ड आईएएस के बेटे व सूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर ने फंदे से लटककर जान दी, 15 साल से डिप्रेशन में थे

2 Min Read
Lucknow: रिटायर्ड आईएएस के बेटे व सूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर ने फंदे से लटककर जान दी, 15 साल से डिप्रेशन में थे

इंदिरानगर के बी ब्लॉक निवासी रिटायर्ड आईएएस मंगला प्रसाद के बेटे व सूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधाकांत मिश्र (59) ने शनिवार रात फंदा लगा लिया। गाजीपुर पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सुधाकांत के बेटे ठेकेदार कार्तिकेय मिश्र के मुताबिक, पिता 15 साल से डिप्रेशन में चल रहे थे। उनका लगातार इलाज चल रहा था। पिता तीन माह बाद रिटायर होने वाले थे। शनिवार को रात में कार्तिकेय अस्पताल में भर्ती अपनी सास को देखने गए थे। घर पर मां इंदिरा और पिता थे।

देर रात घर पहुंचने पर उन्हें पिता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। जबकि मां दूसरे कमरे में थी। मां और उन्होंने पिता को आवाज दी मगर कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में जब उन्होंने खिड़की से झांका तो उन्हें सुधाकांत पंखे से बिजली के केबल के फंदे से लटके मिले। यह देख दोनों की चीख निकल गई।

आनन-फानन दरवाजा तोड़कर कार्तिकेय कमरे में पहुंचे और पिता को नीचे उतार कर निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चार बार कर चुके थे जान देने का प्रयास
कार्तिकेय शव लेकर घर पहुंचे और गाजीपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक सुधाकांत डिप्रेशन के चलते पहले भी चार बार खुदकुशी करने का प्रयास कर चुके थे। घरवालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version