Lucknow: टपकने लगी लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की छत… रखने पड़े टब, प्रशासन की हुई किरकिरी

2 Min Read
Lucknow: टपकने लगी लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की छत… रखने पड़े टब, प्रशासन की हुई किरकिरी

एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की छत बारिश में जगह-जगह से टपकने लगी है। पानी से फर्श को बचाने के लिए नीचे टब रखे गए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे एयरपोर्ट प्रशासन की किरकिरी हुई।

गत वर्ष 2400 करोड़ रुपये से बने लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-थ्री का शुभारंभ हुआ था। इसके बाद हाल ही में हुई बारिश से छत टपकने लगी है। कुछ समय पूर्व भी छत टपकने की शिकायत सामने आई थी। शुक्रवार को छत फिर से टपकने लगी। यात्रियों के अनुसार बोर्डिंग हॉल की ओर छत से कई जगह बारिश का पानी तेजी से टपकने लगा। यात्रियों की शिकायत पर कर्मचारियों का ध्यान छत की ओर गया, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने जहां-जहां पानी टपक रहा था, उन जगहों पर टब रख दिए।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ने से बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिन और जारी रहने वाला है। इधर, शुक्रवार को शाम तक लखनऊ 9 मिमी की औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे दिन का पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री तो वहीं रात का पारा 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version