Lucknow: रिश्वत लेकर पास कराते थे ओवरलोड वाहन… प्रतिवाहन छह हजार था रेट, एसटीएफ ने किया भंडाफोड़

2 Min Read
Lucknow: रिश्वत लेकर पास कराते थे ओवरलोड वाहन… प्रतिवाहन छह हजार था रेट, एसटीएफ ने किया भंडाफोड़

एसटीएफ ने रिश्वतखोरी के जरिये ओवरलोड वाहनों को पास कराने के एक सिंडिकेट का खुलासा किया है। सिंडिकेट के दलाल सीतापुर के सिधौली निवासी अभिनव पांडेय व डंपर चालक कानपुर सजेती कुरिया गांव निवासी कपिल को मडियांव इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में दलाल अभिनव ने एक एआरटीओ, दो दीवान, एक पीटीओ और अपने अन्य सहयोगियों के नाम बताए हैं। मड़ियांव थाने में बुधवार को एआरटीओ सहित नौ लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ में इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय ने मंगलवार को टीम के साथ भिठौली ओवरब्रिज के पास कार सवार अभिनव पांडेय को व डंपर चालक कपिल को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि परिवहन के अधिकारी व कर्मचारी प्रति वाहन छह हजार रुपये लेते थे। रुपये देने के बाद वाहन बड़े आराम से शहर की सीमा पार कर लेता था। परिवहन विभाग के अधिकारियों से सेटिंग ये ओवरलोडेड वाहनों को पास कराने का काम लंबे समय से चल रहा है।

रिश्वत देने वालों की कहीं नहीं रोकी जाती थी गाड़ी

आरोपी अभिनव ने बताया कि वह प्रति ट्रक सात हजार रुपये वसूलता है और छह हजार रुपये परिवहन विभाग के लोगों को बतौर रिश्वत देता है। रुपयों के साथ गाड़ी का नंबर भी अधिकारियों को भेज दिया जाता है। इसके बाद उस ओवरलोडेड गाड़ी को बिना किसी रोक-टोक के ही पास कर दिया जाता है। रास्ते में उस गाड़ी को कोई भी नहीं रोकता।

आरोपियों के पास मिला ये सामान एसटीएफ की टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, एक डायरी, दो रजिस्टर, एक पैनकार्ड, एक डीएल, एक आधार कार्ड, एक कार, एक डंपर, खनिज के दस्तावेज, कांटे की पर्ची और टैक्स इन्वॉयस बरामद किया है। एसीपी अलीगंज अरीब खान का कहना है कि एसटीएफ की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version