अमर उजाला मां तुझे प्रणाम के तहत जश्न-ए-आजादी का ऐतिहासिक महाआयोजन 15 अगस्त को सुबह 10 बजे हुआ। इस मौके पर एक साथ, एक समय पर अलीगढ़ शहर के 35 चौराहों पर पहले ध्वजारोहण हुआ और उसके बाद राष्ट्रगान। वहां पर केक भी काटा गया।
शहर के 35 चौराहों को सुबह ही रंग-बिरंगे गुब्बारों और तिरंगों से सजाया गया। सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के देश प्रेमी चौराहों पर एकत्र हुए। महिला, पुरूष और बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर वंदे मातरम्, भारत माता की जय के नारे लगाए। सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया, उसके बाद ठीक 10 बजे 35 चौराहों पर एक साथ जन, गण, मन अधिनायक … राष्ट्रगान हुआ। राष्ट्रगान के बाद मिष्ठान वितरित किया गया। चौराहों पर केक भी काटी गई।
इन 35 चौराहों पर हुआ एक साथ राष्ट्रगान, ये रहे सहयोगी
1- क्वार्सी चौराहा-विजय तोमर पूर्व पार्षद
2- क्वार्सी चुंगी-गौरव गोदानी, प्रेमप्रताप सिंह, पंचम लोधी
3-किशनपुर तिराहा-सारथी आपका साथी
4-गांधी आई तिराहा-दीपक शर्मा बजरंग बल
5-सेंटर प्वाइंट चौराहा-सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल
6-मैरिस रोड चौराहा-अलीगढ़ स्टील फर्नीचर-लॉक्स एंड हार्डवेयर निर्माता एसोसिएशन
7-केला नगर चौराहा-सलमान शाहिद बसपा नेता
8-दोदपुर चौराहा-आगा यूनुस कांग्रेस नेता
9-एएमयू सर्किल-ख्वाजा हसन जिब्रान सपा नेता
10-घंटाघर चौराहा-डॉ.निशित शर्मा युवा भाजपा नेता
11-कर्पूरी ठाकुर तिराहा-प्रतीक चौहान भाजयुमो नेता
12-तस्वीर महल चौराहा-ज्ञानेंद्र मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता
13-एटा चुंगी चौराहा-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
14-अचल ताल चौराहा-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
15-दुबे का पड़ाव चौराहा-शिवम शर्मा युवा भाजपा नेता
16-गांधी पार्क चौराहा-अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा
17-माल गोदाम-अरविंद गुप्ता कैपिटल ट्रांसपोर्ट
18-रसालगंज चौराहा-राजेश वार्ष्णेय स्थानीय व्यापारी
19-होली चौक-विनोद पांडे सामाजिक कार्यकर्ता
20-सरसौल चौराहा-प्रमेंद्र पाल सिंह गुड्डू भाजयुमो नेता
21-खेरेश्वर चौराहा-शीलू ठाकुर प्रधान लोधा
22-देहली गेट चौराहा-शकुंतला भारती पूर्व महापौर
23-सराफा तिराहा शिब्बो जी-सुमित शिब्बो जी
24-अब्दुल करीम चौराहा-विशाल देशभक्त-हर्षद हिंदू
25-मीरिमल चौराहा-मनीष अग्रवाल बूल भाजपा पार्षद
26-बाराद्वारी चौराहा-सिद्धार्थ वार्ष्णेय-मंजीत वार्ष्णेय
27-फूल चौराहा-सुबोध स्वीटी भाजपा नेता
28-मदार गेट-रामअवतार शर्मा स्थानीय व्यापारी
29-हाथरस अड्डा-हाथरस अड्डा व्यापार मंडल
30-केपी इंटर कॉलेज-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा
31-खिरनी गेट-सकल जैन समाज
32-सासनी गेट-शेखर सराफ मेमोरियल हॉस्पिटल
33-जयगंज डाकखाना-तस्लीम मुख्तार अध्यक्ष बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन
34-पीएसी रामघाट रोड-बल्देव चौधरी सीटू-नितिन चौधरी
35-मसूदाबाद चौराहा-नीरज गोस्वामी