लातूर (महाराष्ट्र) — औसा तालुका की एक प्रसिद्ध बाल आवासीय संस्था (care-home for HIV‑positive children) में रहने वाली एक HIV‑infected नाबालिग लड़की द्वारा दावा किया गया है कि पिछले लगभग दो साल में उससे संस्थान के ही कर्मचारी सहित कई लोगों ने sexual abuse और rape किया। जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो आरोपियों ने दबाव डालकर forced abortion करवाई।
📍 केस की मुख्य घटनाएं:
-
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि संस्थान में चार बार उसके साथ रेप की घटना घटी, और उसे धमकी दी गई कि किसी को बताई तो उसे नुकसान होगा।
-
शिकायत के बाद पुलिस ने POCSO Act और भारतीय दंड संहिता की संगीन धाराओं के तहत FIR दर्ज की, जिसमें कुल 6 आरोपियों के नाम शामिल हैं, जिनमें संस्थान के founder, superintendent, एक कर्मचारी, एक डॉक्टर व अन्य स्टाफ शामिल हैं।
-
चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है — संस्थान के प्रमुख Ravi Bapatle, superintendent Rachna Bapatle, कर्मचारी Amit Mahamuni और प्रमुख शिक्षक Pooja Waghmare। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है।
-
जब लड़की अस्पताल में इलाज के लिए लायी गई, तब पता चला कि वह लगभग चार महीने की गर्भवती (Pregnant) थी। इसके बाद गैरकानूनी तरीके से गर्भपात कराया गया।
🧠 पीड़िता की देखभाल व मेडिकल स्थिति
पीड़िता को वर्तमान में खास निगरानी में रखा गया है। उसकी मेडिकल देखभाल एवं काउंसलिंग स्थानीय अस्पताल व बाल कल्याण समिति की देखरेख में चल रही है।
💡 क्या है HIV संक्रमण?
HIV (Human Immunodeficiency Virus) एक वायरस है जो शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता यानी immune system, विशेषकर CD4 T‑cells, पर हमला करता है। यदि समय रहते इलाज न किया जाए, तो यह धीरे-धीरे AIDS (Acquired Immunodeficiency Syndrome) का रूप ले सकता है — जिसमें शरीर सामान्य संक्रमणों और कुछ कैंसर से भी जूझने में असमर्थ हो जाता है।