‘महावतार नरसिम्हा’ की शानदार ओपनिंग, पहले ही दिन कमाए 2.29 करोड़ रुपये

3 Min Read
‘महावतार नरसिम्हा’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, जानें बॉक्स ऑफिस पर एनिमेटेड फिल्म का कैसा रहा हाल

25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन कुल 2.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। निर्देशक अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज किया गया था, जिसमें हिंदी वर्जन को सबसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला।

पहले दिन का कलेक्शन भाषा अनुसार:

  • हिंदी: ₹1.51 करोड़

  • तेलुगु: ₹38 लाख

  • कन्नड़: ₹7 लाख

  • मलयालम: ₹3 लाख

  • तमिल: ₹2 लाख

हिंदी बेल्ट में फिल्म की शुरुआत खासतौर पर उत्साहजनक रही। एनिमेशन आधारित इस पौराणिक कथा को लेकर दर्शकों में उत्सुकता पहले से ही बनी हुई थी, जिसका असर थिएटर में नजर आया।

फिल्म का विषय – नरसिंह अवतार की कहानी

‘महावतार नरसिम्हा’ एक पौराणिक कथा पर आधारित एनिमेटेड फिल्म है, जो भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह की गाथा पर आधारित है। यह अवतार तब हुआ था जब राक्षस राजा हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र प्रह्लाद पर अत्याचार करना शुरू किया था और स्वयं को ईश्वर घोषित कर दिया था। ऐसे में भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने नर और सिंह के मिश्रित रूप में अवतार लिया और हिरण्यकश्यप का वध किया।

फिल्म को दर्शकों से मिल रहा सराहनीय रिस्पॉन्स

शुरुआती कलेक्शन औसत माना जा सकता है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर ट्विटर पर फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। दर्शक फिल्म के एनिमेशन क्वालिटी, स्क्रीनप्ले, और संवाद की तारीफ कर रहे हैं। खास बात यह है कि एनिमेटेड फिल्मों के लिए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जगह बनाना अभी भी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन ‘महावतार नरसिम्हा’ इस बाधा को पार करती दिखाई दे रही है।

निर्माण और भविष्य की योजनाएं

फिल्म का स्क्रीनप्ले जयपूर्णा दास और रुद्र प्रताप घोष ने लिखा है। एडिटिंग क्लीम प्रोडक्शन्स द्वारा की गई है और बैकग्राउंड स्कोर संगीतकार सैम सीएस का है। प्रोड्यूसर्स की टीम में शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई जैसे नाम शामिल हैं। फिल्म को प्रस्तुत किया है होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने — वही स्टूडियो जिसने ‘KGF’, ‘सालार’ और ‘कांतारा’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।

इसी के साथ स्टूडियो ने यह भी ऐलान किया है कि आने वाले वर्षों में भगवान विष्णु के दसों अवतारों को लेकर एक एनिमेटेड यूनिवर्स की शुरुआत की जा रही है, जिसकी पहली कड़ी ‘महावतार नरसिम्हा’ है।

क्या वीकेंड में आएगा उछाल?

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वर्ड ऑफ माउथ (मुख से मुख तक प्रचार) सकारात्मक रहा, तो वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन और ऊपर जा सकता है। दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि आने वाले दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ के लिए और बेहतर हो सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version