मैनपुरी के बेवर में पुलिस की क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग ने मंगलवार दोपहर एक बड़ी जीएसटी चोरी का भंडाफोड़ करते हुए 50 लाख से अधिक का पान-मसाला नवीगंज टोल के पास कंटेनर से जब्त किया। यह पान-मसाला दिल्ली से बिहार ले जाया जा रहा था, और हैरानी की बात यह है कि इसके पास न तो ई-वे बिल था और न ही जीएसटी का कोई प्रमाण था। ग्रॉसरी के फर्जी बिल के नाम पर इसे ले जाया जा रहा था। क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग ने जीएसटी टीम को बुलाकर पान-मसाला व कंटेनर नवीगंज चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग के प्रभारी गगन गौड ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह जिले के जीटी रोड हाईवे पर मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर बनकिया हाईवे पर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम को देखकर एक नागालैंड नंबर के कंटेनर (ट्रक) चालक ने वाहन को भगाने की कोशिश की, लेकिन उसे रोक लिया गया।
जांच के दौरान कंटेनर चालक दीपेंद्र निवासी नगला उम्मैद, नवाबगंज, फर्रुखाबाद ने ग्रॉसरी का बिल दिखाया, जबकि कंटेनर के अंदर कॉकटेल ब्रांड का भारी मात्रा में पान-मसाला भरा हुआ था। पूछताछ में चालक ने बताया कि दिल्ली के व्यापारी का यह माल है। जीएसटी चोरी सामने आने पर तत्काल जीएसटी टीम को मौके पर बुलाया गया। कंटेनर को बेवर पुलिस के सुपुर्द कर नवीगंज चौकी पर खड़ा कराया गया है। आगे की कार्रवाई जीएसटी टीम के स्तर से की जाएगी।