दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में रोडवेज की बस एक प्राइवेट स्कूल की बस के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में 11वीं क्लास की छात्रा की मौत हो गई जबकि 18 बच्चे घायल हो गए। हादसा दादरी बिरोहड़ रोड पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक दादरी से बिरोहड़ रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस गुजर रही थी। इसी दौरान दूसरी ओर से प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाकों में इसकी तेज आवाज से लोग डर गए।
टक्कर होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार 11 वीं क्लास की एक छात्रा की मौत हो गई जबकि 18 स्कूली बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों की मदद की जाने लगी। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस अमला भी पहुंच गया। घायलों को इलाज के लिए दादरी सिविल अस्पताल के अलावा दो निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
झज्जर में भी हादसा
झज्जर जिले में घने कोहरे के चलते शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। झज्जर–रेवाड़ी रोड पर कुलाना और गुरावड़ा गांव के बीच खड़े एक ट्रक से ट्रैवलर बस जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे में उसका एक पांव कट गया।
बताया जा रहा है कि यह ट्रैवलर बस खाटू श्याम से दर्शन कर बहादुरगढ़ लौट रही थी। बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे। घने कोहरे के कारण सड़क पर खड़े ट्रक की समय पर जानकारी नहीं मिल पाई और बस सीधे ट्रक से टकरा गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल बस चालक ने होश में आने के बाद हादसे की आपबीती बताते हुए कहा कि कोहरा इतना घना था कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने कोहरे के मौसम में वाहन चालकों से सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।

