प्रयागराज। प्रयागराज के नैनी इलाके में मंगलवार की रात दर्दनाक घटना हुई। यहां एक के झोपड़ी में सो रहे मजदूर छोटे लाल और उसके तीन बच्चों को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे चारों की मौके पर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग सो रहे थे।
पुलिस ने मामले में ट्रक को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अभी मुकदमा नहीं लिखा गया है। बताया गया है कि नैनी से घूरपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर रेलवे के पावर हाउस का विस्तार हो रहा है। वहां पर गिट्टी और बालू उतर जा रहा था।
पावर हाउस पर शंकरगढ़ निवासी छोटेलाल भी काम करता था। वह एक किनारे झोपड़ी बनाकर बच्चे सागर, शुभम एक अन्य के साथ सो रहा था। रात करीब दो बजे ट्रक गिट्टी लेकर तक आया और उतरने के बाद ट्रक बैक कर रहा था।
मजदूर और उसके बच्चों की मौत
इसी दौरान उसने मजदूर और उसके बच्चों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना से दूसरे मजदूरों में अपनातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद चालक को पकड़ते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया। नैनी पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।