चंडीगढ़ः पंजाब के फाजिल्का जिले की पुलिस ने बड़ी साजिश नाकाम की है। पुलिस ने पाकिस्तान से मंगवाए गए दो हैंड ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद किया है। साथ ही दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिनसे यह पूछताछ की जाएगी कि आखिरकार उनके द्वारा कहां-कहां इनका इस्तेमाल किया जाना था।
जानकारी देते हुए स्टेट स्पेशल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट स्पेशल सेल पुलिस ने नाकाबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे दो हैंड ग्रेनेड और एक ग्लॉक पिस्टल बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रम वासी ढाणी प्रेम सिंह और प्रभजीत सिंह वासी टाहलीवाला चक्क बजीदा का रहने वाला है।
ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आया था हैंड ग्रेनेड
इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से बरामद हुए हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान से मंगवाए गए हैं। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया तो चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है। जिनसे अब गहराई से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल कैसे मंगवाया गया और कहां इसका इस्तेमाल किया जाना था। यह जांच का विषय है। पूछताछ के दौरान इस मामले में अहम खुलासे होने की संभावना है। हालांकि पकड़े गए आरोपी आपस में रिश्तेदार है। प्रभजीत सिंह विक्रम के मामा का बेटा है।
हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं, फाजिल्का पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर विशेष ऑपरेशन के जरिए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 10 पैकेट में बंद 5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद हुई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस व चार मैगजीन भी बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने यह खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाई थी। हालांकि इस मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है ।
एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि जिले के जलालाबाद की सदर पुलिस के एसएचओ मैडम शिमला रानी की अध्यक्षता में पुलिस टीम ने बीएसएफ के साथ मिलकर साझे तौर पर आपरेशन चलाया और कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर के प्रांगण में छिपा कर रखी पांच किलो से अधिक हेरोइन, एक पिस्तौल, तीन मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए है।
पाकिस्तान से मंगवाई गई थी हेरोइन
आरोपियों की पहचान करनैल सिंह पुत्र लक्खा सिंह वासी गांव चक्क बजीदा, गुरप्रीत सिंह पुत्र कुंदन सिंह वासी चक्क टाहलीवाला और बलविंदर सिंह उर्फ सोनू पुत्र खान सिंह वासी गांव चक्क टाहलीवाला के रूप में हुई है । हालांकि पुलिस ने गुरप्रीत सिंह और करनैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सोनू की गिरफ्तारी बाकी है। एसएसपी का कहना है कि सोनू पाकिस्तान से संपर्क कर हेरोइन की खेप मंगवा रहा था।

