पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन; एक शख्स की मौत कई घायल

3 Min Read
पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन; एक शख्स की मौत कई घायल

Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ा रेल हादसा हुआ है। रेल हादसा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ है। यहां रविवार को एक ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य यात्री घायल हो गए हैं। मीडिया में आई खबर से इस हादसे के बारे में जानकारी मिली है। घटना के समय ट्रेन पेशावर से कराची जा रही थी। 

लोधरान रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

यह दुर्घटना पंजाब प्रांत के लोधरान रेलवे स्टेशन के पास हुई है। हादसे के बाद कम से कम 19 घायल यात्रियों को क्षतिग्रस्त डिब्बों से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। रिपोर्ट में लोधरान की उपायुक्त डॉ लुबना नजीर के हवाले से बताया गया है कि 2 अन्य यात्रियों की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘दुर्घटना का सही कारण अभी ज्ञात नहीं है।’ उन्होंने बताया कि इस रेलवे लाइन पर रेल सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो गई हैं। 

पहले भी हुए हैं रेल हादसे

डॉ लुबना नजीर के अनुसार, रेल हादसे में घायल हुए 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर है। इन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। राहत और बचाव के काम में स्थानीय लोगों ने भी मदद की। बता दें कि, हाल ही में मूसा पाक एक्सप्रेस भी डिरेल हो गई थी, जिसमें 5 यात्रियों को चोटें आईं थीं। इससे पहले लाहौर से इस्लामाबाद जा रही इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 कोच पटरी से नीचे उतर गए थे, जिसमें 30 यात्री घायल हुए थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version