इंफाल: पीएम मोदी आज मणिपुर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मणिपुर के विकास के लिए हजारों-करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये प्रोजेक्ट आप सभी लोगों की ease of living बढ़ाएंगे, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे और मणिपुर के युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी बनाएंगे। जो काम आज शुरू हुए हैं, उनमें दो परियोजनाएं बहुत अहम हैं। Manipur Urban Roads project जिसकी लागत 3,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है और Manipur Infotech Development project, जिसकी लागत 500 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं। ये परियोजनाएं इम्फाल में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगी और मणिपुर के उज्ज्वल भविष्य को नई ऊर्जा से भर देगी।’
तेजी से हो रहा मणिपुर का विकास
पीएम मोदी ने आगे कहा, ’21वीं सदी का ये समय east का है, northeast का है। इसलिए मणिपुर के विकास को भारत सरकार ने निरंतर प्राथमिकता दी है। इसी का परिणाम है कि मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है। 2014 से पहले मणिपुर की विकास दर 1% से भी कम थी, अब मणिपुर पहले से कहीं ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता से आपके जीवन की मुश्किलों को कम करने का पूरा प्रयास कर रही है। मैं जानता हूं कि मणिपुर के कई हिस्सों में बाढ़ से भी बहुत परेशानी होती है। इस समस्या को कम करने के लिए भी सरकार कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। मणिपुर से बहुत से लोग अक्सर कोलकाता और दिल्ली आते-जाते हैं। किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए, दोनों शहरों में मणिपुर भवन बनाए गए हैं। ये भवन, खासकर मणिपुर की बेटियों के लिए बहुत मददगार साबित होंगे। जब बच्चे वहां सुरक्षित और आरामदायक रहेंगे, तो यहां उनके माता-पिता की चिंताएं बहुत कम हो जाएंगी। हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ, आपके जीवन की कठिनाइयों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’
GST दर कम करने से होगा फायदा
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार चाहती है कि आपकी बचत बढ़े, आपका जीवन और आसान बने। इसलिए अब सरकार ने GST को बहुत कम कर दिया है। इससे मणिपुर वालों को बहुत फायदा होगा। इससे हर रोज इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज सस्ती हो जाएंगी। सीमेंट और घर बनाने के सामान की कीमतें भी कम होने जा रही हैं। सरकार ने होटलों में खाने पीने पर भी GST को बहुत कम कर दिया है। इससे यहां के गेस्ट हाउस वालों को, टैक्सी, ढाबे वालों को बहुत फायदा होगा। यानी यहां पर टूरिज्म बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। मणिपुर भारत का वो राज्य है जहां माताएं और बहनें हमेशा से अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। इमा कीथेल की परंपरा इसका एक ज्वलंत उदाहरण है। मैं नारी शक्ति को भारत के विकास और आत्मनिर्भरता की प्रेरक शक्ति मानता हूं, और मणिपुर में हम इसकी सच्ची प्रेरणा देख रहे हैं। हमारी सरकार बनने के बाद, हमने महिलाओं के लिए विशेष हाट बाजार और इमा बाजार बनाने शुरू किए। मुझे खुशी है कि आज चार नए इमा बाजारों का उद्घाटन किया गया है। ये बाजार मणिपुर की महिलाओं को और अधिक अवसर और सहयोग प्रदान करेंगे।’
मणिपुर हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है
पीएम मोदी ने कहा, ‘मणिपुर, मां भारती के मुकुट पर सजा रत्न है, इसलिए हमें मणिपुर की विकासवादी छवि को निरंतर मजबूत करना है। मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। ये हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी भावी पीढ़ी के साथ भी बहुत बड़ा अन्याय है। इसलिए हमें मणिपुर को लगातार शांति और विकास के रास्ते पर आगे लेकर जाना है और मिलकर जाना है।’