Follow
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले निवेशकों की ओर से जोखिम से बचने का रुख अपनाने के बीच सेंसेक्स मंगलवार को 1,600 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला।
सुबह 9:20 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 2,800 अंक या 3.66% की गिरावट के साथ 73,669.28 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 809 अंक या 3.6% नीचे 22,409 पर कारोबार करता दिखा।
उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 20% उछलकर 25 के स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण महज शुरुआती 15 मिनट के दौरान 8.78 लाख करोड़ रुपये घटकर 417.13 लाख करोड़ रुपये रह गया।
सेंसेक्स 2800 अंक टूटा, निफ्टी 22450 से फिसला
आम चुनाव में वोटों की गिनती के बीच जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वे शेयर बाजार को फिलहाल रास नहीं आ रहे हैं। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,784.50 (-3.64%) अंक टूट गया और 74,271.89 पर कारोबार करता दिख रहा है।
वहीं दूसरी ओर निफ्टी 838.41 (-3.60%) अंक फिसलकर 22,425.50 पर पहुंच गया। एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर के बीच शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स तेजी से नीचे फिसल रहे हैं।
एनडीए और इंडी गठबंधन में कांटे की टक्कर के बीच फिसला बाजार; सेंसेक्स 1600 अंक टूटा
लोकसभा चुनाव परिणामों में एनडीए और इंडी गठबंधन में कांटे की टक्कर के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दिख रही है। मतगणना के बीच सेंसेक्स 1,624.50 (-2.12%) अंक फिसल गए हैं और 74,458.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 563.06 (-2.42%) अंक टूटकर 22,700.85 पर पहुंच गया।