Maruti Suzuki की कारें 46,400 से 1.29 लाख रुपये तक हो गईं सस्ती, जानें कब से कम दाम पर खरीद सकेंगे

2 Min Read
Maruti Suzuki की कारें 46,400 से 1.29 लाख रुपये तक हो गईं सस्ती, जानें कब से कम दाम पर खरीद सकेंगे

 देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह 22 सितंबर से अपने वाहनों की कीमतों में अधिकतम 1.29 लाख रुपये तक की कटौती करेगी। यह कदम कंपनी ने GST रेट कट का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उठाया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी के रजिस्ट्रेशन फाइलिंग में कहा गया है कि मारुति सुजुकी की एंट्री-लेवल मॉडल एस प्रेसो की कीमतें 1,29,600 रुपये तक कम होंगी। इसी प्रकार, ऑल्टो K10 की कीमत में 1,07,600 रुपये, सेलेरियो में 94,100 रुपये, वैगन-आर में 79,600 रुपये और इग्निस में 71,300 रुपये तक की कटौती होगी।

स्विफ्ट की कीमत इतनी होगी कम प्रीमियम हैचबैक कारों में स्विफ्ट की कीमत 84,600 रुपये, बलेनो 86,100 रुपये, टूर एस 67,200 रुपये, डिजायर 87,700 रुपये, फ्रॉन्क्स 1,12,600 रुपये, ब्रेज़्ज़ा 1,12,700 रुपये, ग्रैंड विटारा 1,07,000 रुपये, जिमनी 51,900 रुपये, एर्टिगा 46,400 रुपये और XL6 की कीमतों में 52,000 रुपये तक की कमी की जाएगी। इसी तरह, इनविक्टो की कीमतें 61,700 रुपये, ईको 68,000 रुपये और सुपर कैरी LCV की कीमत 52,100 रुपये तक घटाई जाएगी।

GST दर 28% से घटाकर 18% कर दी सरकार ने पेट्रोल, CNG और LPG इंजन वाली कारों (1200cc तक और चार मीटर लंबाई तक) पर GST दर 28% से घटाकर 18% कर दी है। इसके साथ ही, डीजल इंजन वाली कारों (1500cc तक और चार मीटर लंबाई तक) पर भी 18% GST लागू किया जाएगा। यह बदलाव 22 सितंबर से प्रभावी होगा। विश्लेषकों का मानना है कि इस GST रेट कट से वाहन खरीदना ग्राहकों के लिए किफायती होगा और इससे ऑटो सेक्टर में बिक्री में सुधार की उम्मीद है।

सरकार की तरफ से किए गए जीएसटी सुधारों का असर पूरे ऑटो इंडस्ट्री पर पड़ने वाला है। इससे कंपनियों को बिक्री में सपोर्ट मिलेगा और कस्टमर्स के भी पैसे बचेंगे। मारुति सुजुकी के अलावा, भी कई कंपनियों ने कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। इसमें प्रीमियम सेगमेंट की कार कंपनियों ने भी अपन दाम घटाए हैं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version