नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह लगभग 3 बजे के आसपास घटी। आग लगते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुँचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है और इस मामले में जाँच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही पूरी जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।
ठाणे में भी फैक्ट्री में लगी थी आग –
इसी तरह कुछ दिन पहले ठाणे जिले के डोंबिवली एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में एक कपड़ा प्रोसेसिंग यूनिट में दोपहर के समय आग लग गई थी। यह आग दोपहर लगभग 12:30 बजे लगी थी। आग इतनी तेज़ थी कि धुएं और लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिससे आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई थी।
दमकल की पाँच गाड़ियाँ और आपातकालीन सेवाएँ घटनास्थल पर तुरंत पहुँचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। यह आग मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के पीछे लगी थी। अब तक किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने की असल वजह का पता लगाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में कार हादसे में चार की मौत –
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गए।
घायलों को तुरंत कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुँचीं। हालांकि जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, तब तक चार जानें जा चुकी थीं। पुलिस फिलहाल इस हादसे की गहराई से जाँच कर रही है।