Meerut : तेज बारिश से उखड़कर चलती बाइक पर गिरा जामुन का विशाल पेड़, पिता-पुत्री की मौत; पत्नी और दो अन्य घायल

2 Min Read
Meerut : तेज बारिश से उखड़कर चलती बाइक पर गिरा जामुन का विशाल पेड़, पिता-पुत्री की मौत; पत्नी और दो अन्य घायल

मवाना परीक्षितगढ़ मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे बारिश के दौरान जामुन का पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से मवाना निवासी बाइक सवार उवैश (30) और उसकी साढ़े तीन साल की बेटी बेबी निदा की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी शहजादी घायल हो गई। पेड़ वहां से गुजर रहे कैंटर पर भी गिरा, जिससे चालक घायल हो गया। कैंटर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। कैंटर चालक रिजवान को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह अटोरा रोड निवासी उवैश अपनी पत्नी शहजादी व बेटी बेबी निदा के साथ बाइक से अपनी ससुराल शाहजहांपुर जा रहा था। सुबह 9.30 बजे जैसे ही वह परीक्षितगढ़ मार्ग पर ततीना मोड़ के पास पहुंचा तो तभी बरसात के चलते जामुन का विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से तीनों घायल हो गए।

वहीं, जिस समय पेड़ गिरा उसी दौरान परीक्षितगढ की ओर से कैंटर आ रहा था। पेड़ का हिस्सा कैंटर पर गिरा, जिससे कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया। कैंटर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया, जिससे चालक रिजवान घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने कर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया।

उवैश, शहजादी व निदा की हालत गंभीर होने पर उनको मेरठ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान पहले निदा व बाद में उवैश की मौत हो गई। पूर्व चेयरमैन अय्यूब कालिया ने बताया कि मृतक उवैश फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था। निदा उसकी इकलौती पुत्री थी। तीन भाइयों में उवैश सबसे बड़ा था। पुलिस ने बताया कि कैंटर चालक का नाम रिजवान निवासी बड़वालिया है। कैंटर में सीमेंट भरा था। चालक को भी परिजनों ने मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया है।
सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने बताया कि पेड़ गिरने से हुए हादसे में पिता-पुत्री की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version