Meerut: सीसीएसयू के 50 से अधिक बीएड कॉलेजों में एडमिशन पर रोक, जानें क्यों की गई इतनी सख्त कार्रवाई

1 Min Read
Meerut: सीसीएसयू के 50 से अधिक बीएड कॉलेजों में एडमिशन पर रोक, जानें क्यों की गई इतनी सख्त कार्रवाई

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 50 से अधिक बीएड कॉलेजों में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इन कॉलेजों को सत्र 2025-26 की काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसका असर विश्वविद्यालय की बीएड सीटों पर पड़ेगा। ये कॉलेज विश्वविद्यालय से संबंधित छह जिलों मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुधनगर, बागपत आदि के हैं।

हाल ही में एनसीटीई ने देशभर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों की गुणवत्ता जांच शुरू की थी। इस दौरान लगभग 3,000 कॉलेजों के मानक अधूरे पाए गए। एनसीटीई ने सत्र 2021-22 और 2022-23 की परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट मांगी, लेकिन कई कॉलेजों ने समय सीमा के बावजूद जवाब नहीं दिया। इसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। फिर भी जवाब न मिलने पर 2200 से अधिक संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी गई। इसमें बीएड, एमएड और बीपीएड कॉलेज शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version