शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट में आवासीय भवन 661/6 में अवैध कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शनिवार सुबह शुरू हो गई। कॉम्प्लेक्स के सभी 22 दुकानदार अपनी दुकानों में ताले लगाकर बाहर बैठे हैं। उन्हें अब भी किसी चमत्कार की उम्मीद है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है।
शुक्रवार को आवास एवं विकास परिषद की ओर से दुकानदारों को अदालत के आदेश से अवगत कराते हुए दुकानें खाली करने को आगाह किया था। ध्वस्तीकरण के डर से कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही दुकानें खाली करना शुरू कर दिया। ऐसे में उनकी आंखें नम हो गईं। अब इस मामले में 27 अक्तूबर को सुनवाई होनी है।
सेंट्रल मार्केट में आवासीय भवनों में अवैध रूप से चल रहे शोरूम, मर्चेंट स्टोर, जिम, बैंक, रेस्टोरेंट, अस्पताल आदि भी ध्वस्तीकरण की जद में हैं। इस प्रकरण में आवास एवं विकास परिषद की ओर से 44 अधिकारियों और 20 व्यापारियों के खिलाफ हाल ही में थाना नौचंदी में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। विभाग की ओर से शनिवार को ध्वस्तीकरण की तैयारी की जा रही है।
सुबह तक दुकानें खाली करते रहे व्यापारी
शुक्रवार को आवास एवं विकास परिषद की ओर से ई-रिक्शा के जरिए मनादी कराकर दुकानों को खाली कराने की चेतावनी दी थी। थानाध्यक्ष नौचंदी ईलम सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और व्यापारियों से वार्ता की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए दुकानें खाली करने को कहा था। शाम को कुछ व्यापारियों ने दुकानें खाली करनी शुरू कर दी। दुकान के सामान को अन्यत्र ले जाने की प्रक्रिया शनिवार सुबह तक चलती रही।
चार थानों की पुलिस तैनात
भवन ध्वस्तीकरण के दौरान चार थानों की फोर्स और एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा अन्य थानों और पुलिस लाइन में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

