परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में दोस्त की शादी तय होने पर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आरोप है कि दोस्त ने शादी का वादा कर सात साल तक उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाए। उसे सरकारी अफसर बनाने का भी वादा किया था। यह बात युवक ने डायरी में लिखी है। परिजनों ने आरोपी पर पुत्र को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के हैं।
जहरीला पदार्थ खाने से पहले युवक ने डायरी में लिखा कि 2019 में वह गांव में अपने दोस्त के साथ उसके घर खेल रहा था। तभी दोस्त का मामा काम से लौटा। उसने अपने भांजे को दुकान पर भेज दिया। इसके बाद उसे उठाकर कमरे में ले गया। आरोपी ने उससे कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुमसे शादी करूंगा। इसके बाद उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाए।
आरोपी ने उसे सरकारी अफसर बनाने का भी वादा किया था। इसके बाद अक्सर उसके साथ संबंध बनाता रहा। आरोपी जहां बुलाता था, वह जाता रहा। दोनों के परिवारों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई भी हुई लेकिन उन्होंने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। कहता था कि तुम मेरी वाइफ हो। अब वह सब वादों से मुकर गया। उसने मेरे साथ विश्वासघात किया है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मेरी मौत का कारण आरोपी होगा।
उधर, युवक के पिता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गांव का ही युवक उनके बेटे को सात साल तक ब्लैकमेल कर संबंध बनाता रहा। आरोपी नोएडा में किराए के मकान में रहता है। उनके पुत्र को अपने कमरे पर बुलाकर रात में अपने पास रखता था। आरोपी से परेशान होकर 23 अगस्त को उनके पुत्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

