‘मीरा, तुम्हें हीरोइन होना चाहिए…’ शाहिद कपूर की पत्नी की खूबसूरती पर आया इस फिल्ममेकर का दिल, दे डाला ये ऑफर

3 Min Read
‘मीरा, तुम्हें हीरोइन होना चाहिए…’ शाहिद कपूर की पत्नी की खूबसूरती पर आया इस फिल्ममेकर का दिल, दे डाला ये ऑफर

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अभिनय से अब भी दूर हैं, उन्होंने अब तक अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत नहीं आजमाई है। लेकिन, उनकी खूबसूरती और फिटनेस अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। मीरा अब बिजनेसवुमन बन चुकी हैं। उन्होंने कुछ सालों पहले ही अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया था और उनका मुंबई में एक लग्जरी वेलनेस सेंटर भी है। इस बीच मीरा राजपूत पर एक फिल्ममेकर की नजर पड़ गई है, जो उन्हें अपनी फिल्मों में लीड रोल में लेना चाहती हैं। ये फिल्ममेकर कोई और नहीं बल्कि फराह खान है, जिन्होंने शाहिद कपूर की पत्नी को अपनी फिल्म में लीड रोल ऑफर किया है।

मीरा राजपूत से मिलीं फराह खान

फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने फूड व्लॉग्स में वह अपने कुक दिलीप के साथ अक्सर किसी बड़ी हस्ती से मिलती हैं और उनके साथ मिलकर कुकिंग करती हैं। अब अपने लेटेस्ट व्लॉग में फराह खान, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत से मिलीं और इस दौरान उनका क्लासी, एलिगेंट और कैजुअल लुक देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने बिना देर किए मीरा की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया।

फराह खान ने मीरा राजपूत को ऑफर की फिल्म

फराह खान जैसे ही मीरा राजपूत से मिलीं, उन्होंने उनकी खूबसूरती को देखकर उन्हें फिल्म ऑफर कर दी। फराह ने ये भी कहा कि मीरा स्क्रीन पर बहुत ही अट्रैक्टिव और खूबसूरत लगती हैं। हंसी-मजाक के दौरान फराह खान ने सीधे-सीधे फराह ने मीरा को फिल्म ऑफर कर दी। उन्होंने कहा- ‘मीरा, तुम बहुतखूबसूरत हो, तुम्हें तो हीरोइन होना चाहिए। क्या तुम मेरी अगली फिल्म में काम कर सकती हो?’ फराह की ये बात सुनकर मीरा थोड़ा शरमा जाती हैं और फिर उन्होंने बहुत ही विनम्र अंदाज में फराह को इनकार कर दिया।

क्या करती हैं मीरा राजपूत?

बता दें, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की ये अरैंज मैरिज थी और दोनों में 13 साल का फर्क है। शादी के दौरान शाहिद 34 और मीरा सिर्फ 21 साल की थीं। शादी के एक ही साल बाद मीरा ने बेटी मीशा (2016) को जन्म दिया और 2018 में कपल ने अपने दूसरे बच्चे जैन कपूर का इस दुनिया में स्वागत किया। वर्कफ्रंट पर बात करें तो मीरा भले ही अभिनय की दुनिया में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वह अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहीं। मीरा एक सफल बिजनेसवुमन हैं। उनका एक ब्यूटी ब्रांड है और साथ ही वह एक लग्जरी वेलनेस सेंटर की भी मालकिन हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version