Mirzapur News: घर के बाहर सात फीट लंबा मगरमच्छ देख चीख पड़ी महिला, कड़ी मशक्कत के बाद जलाशय में छोड़ा

2 Min Read
Mirzapur News: घर के बाहर सात फीट लंबा मगरमच्छ देख चीख पड़ी महिला, कड़ी मशक्कत के बाद जलाशय में छोड़ा

मिर्जापुर जिले के हलिया क्षेत्र के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में बृहस्पतिवार सुबह करीब सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा जलाशय में छोड़ दिया। 

अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती निवासी साकर देव के घर के बाहर बंधी बकरियां के लगातार आवाज कर रही थीं, इस पर देव की पुत्रवधू निर्मला ने घर से बाहर निकलकर देखा तो सात फीट लंबा मगरमच्छ दरवाजे के बाहर चहलकदमी कर रहा था। मगरमच्छ को घर कर वह चीखने- चिल्लाने लगी। 

महिला की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक मगरमच्छ पास स्थित धान के खेत में भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर सुबह आठ बजे पहुंचे वनकर्मी ओमप्रकाश तिवारी, रामधनी पाल, हलिया थाने के कांस्टेबल लालचंद ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर सुरक्षित बाहर निकाला। 

वन विभाग की टीम को मगरमच्छ को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर पास स्थित अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version