वनडे सीरीज के बीच मोहम्मद सिराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे इस टीम की कप्तानी

3 Min Read
वनडे सीरीज के बीच मोहम्मद सिराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे इस टीम की कप्तानी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। पहले 2 मुकाबलों में सिराज ने भले ही अपने प्रदर्शन से कुछ खास प्रभावित नहीं किया, लेकिन इसी बीच घरेलू क्रिकेट में उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने का ऐलान किया गया है। भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अभी कुछ ग्रुप मैच खेले जाने बाकी हैं, जिनकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इसी को लेकर हैदराबाद क्रिकेट संघ ने अपने बाकी बचे 2 मुकाबलों के लिए मोहम्मद सिराज को टीम का नया कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया है।

राहुल सिंह की जगह पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे मोहम्मद सिराज

हैदराबाद के लिए रणजी ट्ऱॉफी 2025-26 में शुरुआती ग्रुप मैचों में राहुल सिंह ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला, जिसमें वह 5 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ एक में जीत हासिल कर सकी तो वहीं एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। ऐसे में हैदराबाद क्रिकेट संघ ने ग्रुप स्टेज के बचे अपने आखिरी 2 मैचों के लिए अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को कप्तानी की जिम्मेदारी दिए जाने का फैसला लिया है। मोहम्मद सिराज पहली बार रणजी में बतौर कप्तान खेलेंगे, जिसमें वह अपनी इस जिम्मेदारी का आगाज 22 जनवरी को मुंबई के खिलाफ होने वाले ग्रुप-डी के मुकाबले से करेंगे। वहीं इसके बाद अगला मैच हैदराबाद की टीम को 29 जनवरी से छत्तीसगढ़ की टीम के खिलाफ खेलना है। राहुल सिंह जो पहले कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें उपकप्तान बनाया गया है।

सिराज ने कप्तान बनाने जाने पर दी अपनी सहमति

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद टीम के आखिरी 2 ग्रुप मैचों के लिए मोहम्मद सिराज को कप्तान बनाने जाने से पहले हैदराबाद क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता ने उनसे बात की थी। इसको लेकर क्रिकबज को दिए बयान में हैदराबाद मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि हमने उनसे बात की है और वह सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए उपलब्ध हैं। वह एक फाइटर हैं और हमेशा जीतना चाहते हैं और हमें भरोसा है कि इसका असर दूसरे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी पड़ेगा।

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के आखिरी दो ग्रुप मैचों के लिए हैदराबाद का स्क्वाड

मोहम्मद सिराज (कप्तान), राहुल सिंह (उपकप्तान), सीवी मिलिंद, तनाय त्यागराजन, रोहित रायडू, के हिमातेजा, ए वरुण गौड़, एम अभिराथ रेड्डी, राहुल रादेश (विकेटकीपर), अमन राव पेराला, सीटीएल रक्षन रेड्डी, एन नितिन साई यादव, कनाला नितेश रेड्डी, साई प्रज्ञाय रेड्डी (विकेटकीपर), बी पुन्नैया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version