राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के पांच दिन के अलीगढ़ प्रवास से पहले 15 अप्रैल् को कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी ने प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि मथुरा रोड स्थित केशव सेवाधाम की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है, जहां संघ प्रमुख को पांच दिन ठहरना है।
धमकी का ई-मेल प्रशासन को उस समय मिला जब संघ प्रमुख की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक घंटे बाद बैठक होनी थी। हाल ही में सीआईएसएफ की रिपोर्ट के बाद केशव सेवाधाम में संघ प्रमुख के ठहरने का स्थान बदला गया है। अब धमकी मिलने के बाद संघ प्रमुख के प्रवास के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा कड़ी की जा रही है।
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत 14 साल बाद ब्रज प्रांत के प्रवास पर अलीगढ़ आ रहे हैं। मथुरा रोड पर गांव सिंघारपुर स्थित केशव सेवाधाम में भागवत पांच दिन रुकेंगे। इस परिसर में तीन मंजिला नया भवन तैयार कराया गया है। इसी भवन की तीसरी मंजिल पर संघ प्रमुख के ठहरने के इंतजाम किए गए थे, लेकिन कुछ दिन पहले सीआईएसएफ की टीम ने परिसर का निरीक्षण किया तो नए भवन को संघ प्रमुख के रुकने के लिए सुरक्षित नहीं माना। इसके बाद भागवत के रुकने की व्यवस्था इसी परिसर में स्थित डॉ. शन्नोरानी सरस्वती महिला महाविद्यालय में की गई। मंगलवार को इस महाविद्यालय में संघ प्रमुख के ठहरने के लिए कार्य जारी था।