Moradabad:  डिलारी थाने में तैनान सिपाही गश्त के दाैरान गहरे कुंड में डूबा, एनडीआरएफ और गोताखोर कर रहे तलाश

2 Min Read
Moradabad:  डिलारी थाने में तैनान सिपाही गश्त के दाैरान गहरे कुंड में डूबा, एनडीआरएफ और गोताखोर कर रहे तलाश

मुरादाबाद के डिलारी क्षेत्र में मंगलवार तड़के गश्त के दाैरान सिपाही मोनू कुमार (29) गहरे कुंड में डूब गए। उनकी तलाश में एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लगे हुए हैं। वह मूल रूप से ग्राम बेहटा हाजीपुर, लोनी बॉर्डर, जनपद गाजियाबाद के रहने वाले थे।

इस समय डिलारी थाने में तैनात थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोनू कुमार लेपर्ड नंबर तीन पर रात्रि गश्त के दौरान साथी सिपाही अमरपाल सिंह के साथ बढ़ेरा के जंगल से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने  तेली की पुलिया के पास कुछ लोगों को जाल लगाकर मछली पकड़ते देखा।

पानी का स्तर ज्यादा होने के कारण उन्होंने एहतियात के ताैर पर लोगों को वहां से हटा दिया। इसके बाद खुद जाल को बाहर निकालने लगे। इस बीच अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे कुंड में गिर गए। साथी सिपाही ने तुरंत घटना की सूचना थाने और उच्चाधिकारियों को दी।

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर सिपाही की तलाश में जुट गए हैं। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, कुंड में पानी का बहाव तेज और गहराई अधिक होने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version