मझोला क्षेत्र के गागन नदी में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई। यह घटना चट्टा पुल के नजदीक हुई। किशारे की पहचान शौर्य (15) निवासी ढीमरी के रूप में हुई। शौर्य अपने तीन दोस्तों के साथ शुक्रवार सुबह नदी में नहाने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि नदी में इन दिनों पानी का बहाव तेज है।
सभी किशोर पुल के पास पानी में उतरे। इस बीच शौर्य गहरे पानी में चला गया और तेज धारा में बहने लगा। दोस्तों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी। कुछ लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वह लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मझोला पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना मझोला पुलिस के साथ-साथ फायर विभाग और पीएसी की टीम ने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर दिया। गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश जारी है। अधिकारियों ने नदी के दोनों किनारों पर सर्च अभियान तेज कर दिया है। घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
एसएचओ मझोला ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने के कारण खोज में दिक्कतें आ रही हैं। हादसे के बाद से ढीमरी गांव और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

