मुरादाबाद: युवक ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज किए पोस्ट, युवती का रिश्ता तुड़वाया, सदमे में आया परिवार

1 Min Read
मुरादाबाद: युवक ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज किए पोस्ट, युवती का रिश्ता तुड़वाया, सदमे में आया परिवार

सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली युवती के बारे में इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट कर दिए। इस कारण युवती का रिश्ता टूट गया। युवती के पिता ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। युवती के पिता ने दर्ज कराए केस में बताया कि उन्होंने बेटी का रिश्ता सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी युवक से तय किया था।

आरोप है कि किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी बेटी के मंगेतर को आपत्तिजनक मैसेज भेज दिए। युवती के बारे में गलत मैसेज किए गए हैं। मंगेतर और उसके परिवार के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया है। आरोपी की हरकत से परिवार और बेटी की बदनामी हो गई है।

सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है। साइबर सेल की मदद से सिविल लाइंस थाने की पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version