फतेहपुर में सनसनीखेज वारदात: सनक मिजाज पति ने पत्नी को गोली मारी, फिर खुदकुशी की..तीन बेटियां अनाथ

2 Min Read
फतेहपुर में सनसनीखेज वारदात: सनक मिजाज पति ने पत्नी को गोली मारी, फिर खुदकुशी की..तीन बेटियां अनाथ

फतेहपुर जिले में प्रेम विवाह रचाने वाली पत्नी की गोली मारकर हत्या के बाद पति ने खुद को गोली मार ली। मां ने बताया कि बेटा सनक मिजाज का था। शनिवार रात करीब तीन बजे घटना का पता लगा। पुलिस घटना की वजह खंगालने में जुटी है। ग्रामीणों में चर्चा है कि पत्नी के चरित्र पर पति शक करता था।

एसपी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। सनसनीखेज वारदात गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव में हुई है। गांव निवासी मुकेश निषाद (36) दिल्ली में पेटिंग का काम करता था। उसने हमीरपुर जिले के जमुना घाट की रहने वाली गुड़िया (27) से 2019 में प्रेम विवाह किया था।

बेटे और बहू को रक्तरंजित हालत में देखा
दंपती की तीन बेटियां प्रियांशी (5), दिव्यांशी (3) और जियांशी (8 माह) हैं। मुकेश एक माह पहले दिल्ली से गांव लौटा था। कमरे से करीब रात तीन बजे गोली की आवाज सुनाई देने पर आंगन में सो रही मां शांति देवी पहुंची। उसने बेड पर बेटे और बहू को रक्तरंजित हालत में देखा।

एक तमंचा व दो कारतूस के खोखा बरामद
नजदीक में ही तमंचा पड़ा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस पांच बजे पहुंची। मां ने बताया कि बेटे की मानसिक हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं रहती थी। दो दिन पहले बालाजी के दर्शन कर बेटा लौटा था। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक तमंचा व दो कारतूस के खोखा बरामद किया है।

कोई ठोस कारण सामने नहीं आ सका
थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि मुकेश के बीमार रहने का पता लगा है। दंपती के बीच अक्सर विवाद भी होता रहता था। फिलहाल कोई ठोस कारण सामने नहीं आ सका है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version