Moradabad Crime News: कंपाउंडर ने युवती से की छेड़खानी…जमकर हंगामा, गर्भवती को चाकू घोंपने वाला पति गिरफ्तार

1 Min Read
Moradabad Crime News: कंपाउंडर ने युवती से की छेड़खानी…जमकर हंगामा, गर्भवती को चाकू घोंपने वाला पति गिरफ्तार

गलशहीद थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती युवती से कंपाउंडर ने छेड़खानी की। इसकी जानकारी मिलने पर युवती के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाकर शांत कराया। मामले में युवती के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। 

गलशहीद थाने के गांधी नगर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में दो दिन पहले बुखार होने पर एक युवती को उसके परिजनों ने भर्ती कराया था। आरोप है कि शुक्रवार रात अस्पताल का एक कंपाउंडर युवती के पास पहुंचा और ड्रिप लगाने के बहाने छेड़खानी करने लगा। युवती ने विरोध तो आरोपी माफी मांगकर चला गया।

कुछ देर बाद वह दोबारा युवती के पास पहुंचा और फिर से छेड़खानी शुरू कर दी। युवती ने परिजनों को बुला लिया। उन्होंने कंपाउंडर की पिटाई करते हुए हंगामा किया। गलशहीद थाना प्रभारी पवन कुमार का कहना है कि युवती के परिजनों ने गलतफहमी होने की बात कहते हुए कार्रवाई से इनकार कर दिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version