ठाकुरद्वारा में नाबालिग दलित किशोरी से छेड़खानी करने के आरोपी अनवर अली को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ आशीष प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुंचे आरोपी से जानकारी ली।
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव गोपीवाला निवासी दलित किशोरी की मां ने मंगलवार रात पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया कि मंगलवार शाम उनकी बेटी अनवर अली की दुकान पर दुपट्टा खरीदने गई थी। इस बीच आरोपी ने बेटी के साथ छेड़खानी कर दी।
किशोरी ने घर जाकर घटना की जानकारी दी तो परिजनों ने तुरंत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बुधवार सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।
इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी कालाझांडा से शरीफनगर की ओर भागने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी की टांग में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।
पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी को दबोच लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से गांव में कपड़े बेचने का काम करता है।
आरोपी अनवर अली को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उसके पैर में गोली लगी है। अस्पताल में इलाज जारी है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। संजय कुमार पांचाल, प्रभारी निरीक्षक, ठाकुरद्वारा

