कटघर थाना क्षेत्र (Kathghar Police Station) के गुलाबबाड़ी इलाके में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां शराब पीने के बाद पैसों को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने दो दोस्तों की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान शाहनवाज उर्फ बबलू और जुनैद के रूप में हुई है। हत्या का आरोप उनके ही साथी सारिक पर लगा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या (Murder Case) का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शराब पीने के बाद शुरू हुआ झगड़ा, देखते ही देखते बना खूनी संघर्ष
गालशहीद के असातलपुरा निवासी फईम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे उसका भाई शाहनवाज उर्फ बबलू, जुनैद और सारिक के साथ घर से निकला था। तीनों गुलाबबाड़ी चुंगी के पास शराब के ठेके (Liquor Shop) पर पहुंचे और वहीं बैठकर शराब पी।
शराब पीते वक्त पैसों को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान सारिक ने अपने साथ लाए चाकू से शाहनवाज और जुनैद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
मौके पर एक की मौत, दूसरा भी अस्पताल में तोड़ा दम
शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जुनैद को परिजन जिला अस्पताल (District Hospital) ले गए। डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई। जुनैद की उम्र महज 30 साल थी।
आरोपी सारिक के खिलाफ केस दर्ज, शवों का पोस्टमार्टम जारी
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि सारिक के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है।
इस डबल मर्डर (Double Murder) से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं।