कुंदरकी थानाक्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर नानपुर की पुलिया के पास नर्सिंग की दो छात्राओं के साथ बाइक सवारों ने छेड़खानी की। घटना के समय छात्राएं अपने भाइयों के साथ मेला देखकर घर लौट रही थीं। छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक आरोपी से तमंचा भी बरामद किया गया है। भगतपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने कुंदरकी थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि उसकी बेटी अपने दो भाइयों और पड़ोसी युवती के साथ मुरादाबाद में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। आठ सितंबर को चारों चंदौसी में अपनी नानी के घर गणेश चौथ का मेला देखने गए थे।
गलती से चारों अपनी बाइक व स्कूटी से नानपुर पुल से बरेली हाईवे पर चले गए जहां हाईवे पर चढ़ते ही किनारे खड़े चार युवकों ने उनको रोक लिया। बाइक की चाॅबी भी निकाल कर नीचे फेंक दी। आरोप है कि इन युवकों ने दोनों छात्राओं से छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचा निकाल कर फायर कर दिया।
इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। बाद में चाराें आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग गए। इंस्पेक्टर वीरेंद्र तोमर ने बताया कि इस मामले में कुंदरकी के हुसैनपुर हमीर गांव निवासी आरोपी विपिन, विकास, विक्की और छिरावली गांव निवासी पवन को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी विक्की के कब्जे से तमंचा बरामद किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को बुधवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी जेल भेज दिए गए।