Moradabad: कुंदरकी में आगरा हाईवे पर बड़ा हादसा, फल विक्रेता समेत तीन की माैत, दो युवकों की हालत गंभीर

1 Min Read
Moradabad: कुंदरकी में आगरा हाईवे पर बड़ा हादसा, फल विक्रेता समेत तीन की माैत, दो युवकों की हालत गंभीर

मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर देर रात सवारियों से भरे ऑटो को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें फल विक्रेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ऑटो मुरादाबाद से कुंदरकी जा रहा था। ग्राम भीकनपुर कुलवाड़ा के पास ओवरटेक करने के प्रयास में दूसरे वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी।

इसके बाद ऑटो पलट कर सड़क किनारे जा गिरा। इस हादसे में कुंदरकी नगर के मोहल्ला नूरुल्ला में निकट पैंठ बाजार निवासी फल विक्रेता जैद उम्र (26) पुत्र लियाकत, मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला जयंतीपुर निवासी ऑटो चालक मोहम्मद सुल्तान (32) पुत्र शमशाद हुसैन और रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भीतरगांव  निवासी कृष्णनाथ (19) पुत्र राजेंद्र नाथ की मौत हो गईं।

शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भीतरगांव निवासी राजकुमार और कुंदरकी नगर के मोहल्ला नूरुल्ला में निकट पैंठ निवासी अनीस की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस दूसरे वाहन का पता लगा रही है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version