मुरादाबाद के नगर विधायक रितेश गुप्ता के भाई साैरभ गुप्ता की शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन से कांठ राेड पर लूट हो गई। दुकान बंद करके बाहर निकले सेल्समैन दीपांशु और तरुण को चार-पांच बदमाशों ने घेर लिया। पट्टा डालकर दोनों की गला दबाने की कोशिश की।
इस दाैरान मारपीट कर बदमाश रुपये से भरा बैग लूटकर भाग निकले। कांठ रोड पर हुई वारदात से हड़कंप मच गया। गांधीनगर निवासी साैरभ गुप्ता की पीवीआर में शराब की दुकान है। यहां हरथला सब्जी मंडी निवासी दीपांशु और तरुण सेल्समैन है। बुधवार रात दस बजे के करीब दुकान बंदकर दोनों घर के लिए निकले।
अभी दोनों पीवीआर से निकलकर कांठ रोड पर पहुंचे थे तभी चार-पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया। दोनों कुछ समझते इससे पहले युवकों ने उनके गले में पट्टा डाल दिया। गला दबाकर दोनों को जान से मारने की कोशिश की। विरोध करने पर युवकों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
चीखपुकार सुनकर भीड़ जुटने लगी। इस बीच युवकों ने रुपये से भरा बैग लूटकर माैके से भगा निकले। वारदार की जानकारी होने पर सीओ कुलदीप गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ माैके पर पहुंचे गए। उन्होंने घटना स्थल का माैका मुआयना किया। घायल दोनों सेल्समैनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
घटना की जांच की जा रही है। कांठ रोड के सीसीवीटीवी खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। – कुलदीप गुप्ता, सीओ