Moradabad: स्पाइस बार पर पुलिस का ताला, आबकारी विभाग ने संचालक को भेजा नोटिस, फायरिंग में सतीश को जेल भेजा

3 Min Read
Moradabad: स्पाइस बार पर पुलिस का ताला, आबकारी विभाग ने संचालक को भेजा नोटिस, फायरिंग में सतीश को जेल भेजा

मझोला थानाक्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित स्पाइस बार में पुलिस ने ताला लगा दिया है। बार का लाइसेंस निलंबित होने के बाद आबकारी विभाग ने संचालक को नोटिस भेजकर सात दिन में जवाब तलब किया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने हिंदू संगठन के नेता की पिस्टल चोरी करने वाले आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। मझोला के दिल्ली रोड पर कांशीराम नगर गेट के सामने स्पाइस बार एंड रेस्टोरेंट में रविवार की रात मंडी चौक निवासी डेयरी संचालक सूरज राणा अपने साथियों के साथ बार में पार्टी करने गए थे।

सूरज और उनके साथियों ने शराब पीने के बाद खाना खाया। इसके बाद बिल को लेकर स्टाफ और सूरज के बीच कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। उसी समय हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी अंकित शर्मा भी अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मना रहे थे।

उनके साथ बुद्धि विहार निवासी हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा के अलावा अन्य लोग शामिल थे। उन्होंने दोनों में हो रही मारपीट में बीच बचाव करने की कोशिश की। इसी बात को लेकर सूरज राणा और प्रदीप शर्मा के बीच मारपीट हुई थी।

इस दौरान बार के बाहर फायरिंग भी की गई थी। गोली लगने से सूरज घायल हो गया था। मंगलवार को पुलिस ने प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रदीप का आरोप है कि उसने ही फायरिंग की थी। प्रदीप ने अपनी पिस्टल चोरी करने का आरोप भी लगाया था।

पुलिस ने इस मामले में सतीश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रदीप की पिस्टल बरामद की है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बुद्धि विहार निवासी सतीश कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट के आधार पर बार का लाइसेंस निलंबित कर संचालक रोहित सूरी को नोटिस देकर सात दिन में जवाब देने को कहा गया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version