मुरादाबाद जिले में एक सितंबर से जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा। जिला प्रशासन ने मंगलवार को सर्किट रेट की अनंतिम सूची जारी कर दी है। इसमें 15 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी गई है। डीएम के अनुसार 26 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं।
शहर में (छह मीटर तक चौड़े रास्ते पर) बुद्धि विहार की जमीन सिविल लाइंस और रामगंगा विहार-आशियाना से महंगी होगी। जिला प्रशासन सर्किल रेट में बढ़ोतरी के लिए पिछले दो महीने से तैयारी कर रहा था। इसके लिए सभी तहसीलों से प्रस्ताव मांगे गए थे।
प्रस्ताव के अनुसार सभी दरों को संकलित किया गया। इसमें करीब 15 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। एक सितंबर से भूमि खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी। अधिकारियों का कहना है कि सूची तहसीलवार अनंतिम रूप से तैयार की जा चुकी है।
उसकी प्रस्तावित मूल्यांकन सूची की तहसीलवार एक-एक प्रति जनता की जानकारी के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मुरादाबाद, सहायक महानिरीक्षक निबंधन मुरादाबाद, संबंधित तहसील के एसडीएम और तहसीलदार के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। साथ ही एक प्रति संबंधित उप निबंधक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा रहेगी।
यदि किसी व्यक्ति को इस रेट लिस्ट की किसी दर के संबंध में कोई भी आपत्ति है तो यह अपनी आपत्ति/सुझाव विधिक रूप से साक्ष्य सहित संबंधित में से किसी भी कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से 20 अगस्त से 26 अगस्त की शाम पांच बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।