दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर लोधीपुर राजपूत स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बाइक सवार शिक्षक उदयवीर सिंह (30) को कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसमें शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़ कर भाग गया।
हादसे के समय शिक्षक पाकबड़ा स्थित निजी अस्पताल में पिता को भर्ती कराने के बाद घर लौट रहे थे। संभल जिले के असमोली क्षेत्र के शाहपुर डसर निवासी उदयवीर एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। शुक्रवार की दोपहर उदयवीर के पिता ओमवीर को हार्ट अटैक पड़ गया था।
उनको दिल्ली रोड स्थित टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे उदयवीर पिता को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बाइक से घर जाने को निकले थे। पाकबड़ा क्षेत्र के लोधीपुर राजपूत स्थित सीएनजी पंप के पास पहुंचकर दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बाइक कंटनेर के नीचे फंस गई और शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंटेनर के नीचे फंसे शिक्षक के शव को बाहर निकाला। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में ले लिया चालक की तलाश की जा रही है।

