Motorola ने Samsung की उड़ाई नींद, सस्ते में लॉन्च किया Stylus Pen सपोर्ट वाला फोन

3 Min Read
Motorola ने Samsung की उड़ाई नींद, सस्ते में लॉन्च किया Stylus Pen सपोर्ट वाला फोन

MOTOROLA INDIA मोटोरोला एज 60 स्टाइलश Motorola Edge 60 सीरीज का एक और स्टाइलिश स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। मोटोरोला का यह फोन Stylus Pen सपोर्ट के साथ आता है, जिसे देखकर यूजर्स को Samsung Galaxy Note सीरीज की याद आ जाएगी। मोटोरोला के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को मिड बजट प्राइस रेंज में उतारा गया है। फोन में pOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, फास्ट चार्जिंग समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

मोटोरोला का यह फोन Edge 60 Stylus के नाम से लॉन्च किया गया है। इसे एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 256GB में पेश किया गया है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है और इसे दो कलर ऑप्शन- Panatone Surt the Web और Panatone Gibraltar Sea में खरीदा जा सकता है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 23 अप्रैल 2025 को दिन के 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Motorola Edge 60 Stylus के फीचर्स मोटोरोला का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन के साथ 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी इस फोन के साथ दो साल तक OS और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करती है। इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Motorola Edge 60 Stylus में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 68W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन 6.67 इंच के pOLED 2.5D डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2712×1220 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक की है। इसके अलावा डिस्प्ले का टच सैम्पलिंग रेट 300Hz है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है।

इस स्मार्टफोन के बैक में वीगन लेदर फिनिशिंग दी गई है। इसके दोनों कलर वेरिएंट में यह फिनिशिंग देखने को मिलेगी। फोन का वजन 191 ग्राम है और यह IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ है। यही नहीं, इस फोन में मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 3 इन 1 लाइट सेंसर कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला के इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version