अनूपपुर। मध्य प्रदेश में आज स्टेट हाईवे अमरकंटक मार्ग में किरार घाटी के पहले सजहा के पास एक यात्री बस ने सवारी बैठे एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है।
पांच घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर में इलाज हेतु भेजा गया है। जानकारी अनुसार शहडोल से डिंडोरी जा रही बस क्रमांक MP 18 जेड एफ 9786 जैसे ही सजहा गांव के समीप पर मोड़ पर पहुंची सामने से आ रहे आटो क्रमांक MP 65 जेड बी 3401 से टकरा गई।
ऑटो के उड़े परखच्चे
घटना इतनी भीषण थी की ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही आटो में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मोहवती पती जगन्नाथ सिंह 40 वर्ष,रामकुमार पिता दशरथ सिंह 40 वर्ष और सूरजवती पति सुरेश सिंह 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई है।
सभी निवासी ग्राम बड़हर खोह के हैं जो अनूपपुर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान, कलेक्टर हर्षल पंचोली घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे।