Follow
भोपाल। मप्र के छिंदवाड़ा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने भोपाल में समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन की है । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नरोत्तम मिश्रा के समक्ष आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
बता दें कि अमित सक्सेना अपने क्षेत्र में जनता के बीच अच्छी पैठ रखते है। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में उन्होंने 22000 लगभग वोटो से जीत हासिल की थी और आज भी अपने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को घर पर चौपाल लगाकर दूर करते है। उनका भाजपा में शामिल होना कमलनाथ को चुनाव में काफी हद तक नुकसान करेगा।
अमित सक्सेना के पिता बैजनाथ सक्सेना चौरई से कांग्रेस के विधायक थे। साथ ही ये दीपक सक्सेना के चचेरे भाई होने के कारण इनके बीजेपी में जाने की संभावना थी ।अब देखना है की चुनाव में ये कितना नुकसान पहुंचाते है कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ को हालांकि यह कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि छिंदवाड़ा ग्रामीण में अमित सक्सेना ही पूरी कमान संभालते रहे हैं और उनके जाने के बाद अब छिंदवाड़ा ग्रामीण के लिए नए चेहरे की तलाश करने में कांग्रेस को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी ।