महाकुंभ के दौरान निजामुद्दीन स्टेशन पर भीड़ बढ़ने से मची भगदड़ जैसे स्थिति नहीं हो इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने अभी से कमर कस ली है। रेलवे जंक्शन से लेकर गोवर्धन स्टेशन तक यात्रियों के लिए कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा। मुड़िया मेले में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी ने 400 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाने का प्लान तैयार किया है। टीम में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी के अलावा अन्य जवान शामिल रहेंगे।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि गोवर्धन में चार जुलाई से लगने वाले मुड़िया मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लगातार अधिकारी मेला को लेकर चर्चा कर रहे हैं। जंक्शन पर वर्तमान में 40 से 50 हजार यात्री रोजाना आते हैं। मेले के दौरान यहां पर रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होगी।
उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जंक्शन और गोवर्धन स्टेशन पर जीआरपी के अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। मेले में लखनऊ से 7, झांसी से 108, गोरखपुर से 19, मुरादाबाद से 110, प्रयागराज से 69 और आगरा से 66 जवान आ रहे हैं। इसके अलावा वर्तमान में जंक्शन पर 21 से अधिक स्टाफ तैनात है।
ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव
जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि मेले में यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली और भोपाल की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जाएगी। वहीं, मेले में आने वाली अप-डाउन लाइन की ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव किया जाएगा। इसके चलते यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। रेलवे आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में स्पेशल ट्रेनें चलाने व ठहराव को लेकर जल्द ही ट्रेनों की सूची जारी की जाएगी।