कपिल शर्मा को मिली धमकी के बाद अलर्ट पर मुंबई पुलिस, एक्टर और परिवार को दी गई सुरक्षा

3 Min Read
कपिल शर्मा को मिली धमकी के बाद अलर्ट पर मुंबई पुलिस, एक्टर और परिवार को दी गई सुरक्षा

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। यह कदम हाल ही में कनाडा में उनके कैफे पर हुई फायरिंग के बाद हुआ है। बीते एक महीने में उनके कैफे पर दो बार फायरिंग की गई है। गोलीबारी की घटनाओं और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से उन्हें मिली धमकियों के बाद अब पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। वैसे इस गोलीबारी की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए ली है।

दो बार कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग

कनाडा के सरे इलाके में स्थित कपिल शर्मा के नए कप्स कैफे को बीते शुक्रवार फिर से निशाना बनाया गया। यह हमला जुलाई के बाद दूसरी बार हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में हमलावरों की ओर से लगभग 25 राउंड फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं। वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए भी सुना गया, ‘हमने टारगेट को कॉल किया था, लेकिन उसने घंटी नहीं सुनी, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। अगली कार्रवाई मुंबई में हो सकती है।’

कब हुआ था कपिल के कैफे पर पहला हमला?

कैफे पर पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था, जब कुछ कर्मचारी अंदर मौजूद थे। उस वक्त भी गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन कैफे की खिड़कियों पर 10 से अधिक गोलियों के निशान मिले थे और एक खिड़की का शीशा टूट गया था। मुंबई पुलिस ने इन हालातों को गंभीरता से लेते हुए कपिल शर्मा की सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला केवल विदेश में हुई घटनाओं तक सीमित नहीं है, क्योंकि धमकी स्पष्ट रूप से भारत में संभावित हमले की ओर भी इशारा कर रही है।  कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित सुरक्षा एजेंसियां भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

कब खुला था कपिल शर्मा का कैफे?

5 जुलाई को कपिल शर्मा के कैफे की ओपनिंग हुई थी, जिसके बाद ही खालिस्तानी आतंकियों ने इसे निशाना बनाया था। कैफे के खुलने के बाद ही इसकी काफी चर्चा हो रही थी। इसके इंटीरियर्स ने लोगों का ध्यान खींचा था। इस कैफे का संचालन एक्टर की पत्नी गिन्नी देख रही थीं। इस घटना के बाद कपिल और उनकी टीम का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो काफी सदमे में हैं और इस तरह की हरकतों से डरेंगे नहीं बल्कि डट कर सामना करेंगे। इस मामले  में कनाडा पुलिस ने कार्रवाई भी की थी और कपिल ने उनका आभार जताया था।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version