मुंबई। शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। नागपुर में RSS मुख्यालय में पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए संजय राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी सितंबर में रिटायर हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पिछले 10-11 सालों में RSS मुख्यालय नहीं गए थे, अब वहां मोहन भागवत को टाटा, बाय-बाय कहने गए थे। उन्होंने दावा किया कि RSS भी देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है, इसलिए पीएम मोदी को बुलाया गया था।
बीजेपी अध्यक्ष भी तय करेगा RSS
संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय अब पूरा हो गया है। अब RSS भी बदलाव चाहते है और बीजेपी के अगले अध्यक्ष को भी चुनना चाहता है।
बता दें कि इतिहास में यह दूसरी बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने आधिकारिक तौर पर आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान नागपुर पहुंचे थे।
राउत के दावा पर सीएम फडणवीस ने क्या कहा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के दावों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कई सालों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे। 2029 में हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।
फडणवीस ने कहा उनके उत्तराधिकारी को खोजने की कोई जरूरत नहीं है। वह (मोदी) हमारे नेता हैं और बने रहेंगे। हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित है, तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है। वह मुगल संस्कृति है। इस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है।